मुरैना , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की बागचीनी थाना पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में उसके एक सगे बेटे ओमवीर कुशवाह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम महावीरपूरा जेतपुर में 50 वर्षीय मोहरसिंह कुशवाह की हत्या उसके छोटे बेटे ओमवीर और एक नाबालिग के साथ मिलकर लोहे की रॉड से चोट पहुंचाने और गला दबाने के बाद की गई। मृतक का शव बुधवार की सुबह घर पर ही खटिया पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब परिजनों ने हत्या का संदेह ओमवीर पर जताया। पिता और पुत्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के दो बेटे हैं, जो अलग-अलग शहरों में रहते हैं; बड़ा बेटा बेंगलुरु और दूसरा सूरत में कार्यरत है। छोटा बेटा अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका था। पिता के हिस्से में बारह विश्वा जमीन थी, और ओमवीर चाहता था कि पिता की हत्या के बाद उसमें से छह विश्वा जमीन उसे मिल जाए।

पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाने से बताया गया। रिपोर्ट और जांच के आधार पर बागचीनी पुलिस ने ओमवीर और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित