मुरैना , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सात दिन पूर्व हुई सशस्त्र डकैती का पुलिस ने खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से साढ़े चार लाख रुपए नकद, पांच तोला सोना और 750 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि 15 अक्टूबर को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबाह मार्ग पर मुड़िया खेड़ा गांव के समीप स्थित खोया व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता के घर पर दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर लगभग दस लाख रुपए नकद और बारह तोला सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए थे।

घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया। जांच के दौरान करीब ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनमें एक संदिग्ध कार दिखाई दी। उसी सुराग के आधार पर पुलिस ने कार चालक को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर सात आरोपियों को उत्तरप्रदेश और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से लूट की गई राशि में से साढ़े चार लाख रुपए नकद, पांच तोला सोना और 750 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। वहीं, इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि डकैती की योजना में शामिल एक आरोपी पूर्व में खोया व्यवसाई के घर के समीप हाथ ठेला लगाता था और उसे परिवार तथा व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित