मुरैना , जनवरी 07 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसइया थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक द्वारा स्कूली बस को टक्कर मार दिए जाने से बस में सवार 25 छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की बस आज सुबह छात्रों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान माता बसइया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-552 पर ग्राम अजनोदा के समीप तेज और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 25 छात्र घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य पाए जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित