मुरैना , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षक अनिल तोमर गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना जनकपुर गांव की है। घायल आरक्षक को उपचार के लिए पहले मुरैना जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित