देहरादून , नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था (लॉ एंड आर्डर) डा. वी मुरुगेशन ने मंगलवार को गढ़वाल एवं कुमाऊं रेंज सहित विशेष कार्य बल (एसटीएफ) एवं समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय कानून एवं व्यवस्था पर केंद्रित समीक्षा बैठक ली।

डॉ मुरुगेशन ने सभी अधिकारियों को समन्वित एवं संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली बम धमाके के दृष्टिगत, केन्द्र सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप राज्य के सभी जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर-जनपदीय सीमाओं, एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों, वायु सेना स्टेशनों, हैलीपेड, एविएशन प्रशिक्षण संस्थानों, होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर बी.डी.एस. एवं खोजी स्वान के माध्यम से सघन तलाशी अभियान चलाने तथा पुलिस बल को पूर्णतः अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं की जनपद प्रभारियों द्वारा स्वयं समीक्षा कर शीघ्र नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डा. मुरुगेशन ने चोरी एवं लूट की घटनाओं में शत-प्रतिशत अनावरण एवं बरामदगी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि डायल 112 से प्राप्त वाहन चोरी एवं स्नैचिंग जैसी घटनाओं की जनपद प्रभारियों द्वारा व्यक्तिगत समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाय। साथ ही, उन्होंने पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार को प्रत्येक माह जिलावार स्ट्रीट क्राइम से संबंधित रिपोर्ट संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने डायल 112 रिस्पॉन्स टाइम अधिक होने वाले जनपदों में संसाधनों का पुनर्संरचना कर राज्य के औसत रिस्पॉन्स टाइम के बराबर करने के भी निर्देश दिए।

एडीजी, लॉ एंड आर्डर ने गंभीर अपराधों एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों के घटनास्थल का निरीक्षण "ऑल पर्पज क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट विद ड्रग डिटेक्शन किट" के साथ समय पर किया जाना सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्वेषण में वैज्ञानिक सहयोग के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न पोर्टलों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए समस्त विवेचकों को अद्यावधिक जानकारी देने तथा नोडल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/सीसीटीएनएस, धीरेन्द्र सिंह गुन्ज्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक लॉ एंड आर्डर, विशाखा अशोक भदाणें, पुलिस अधीक्षक, अपराध/सीसीटीएनएस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित