पौड़ी , अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिला में मुख्य विकास अधिकारी ने मुरान्यू और किमसार को समन्वित प्रयासों से आदर्श ग्राम बनाने के लिए 15 नवम्बर तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस योजना में शामिल विकासखण्ड दुगड्डा के मुरान्यू तथा यमकेश्वर के किमसार ग्रामों के समग्र विकास हेतु तैयार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दोनों गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी रेखीय विभाग इन गांवों का स्थलीय निरीक्षण/सर्वेक्षण करते हुए अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर 15 नवम्बर तक विकास भवन में उपलब्ध कराएं ताकि कार्ययोजना के अनुसार योजनाओं को लागू करने, कार्य को पूरा करने में लगने वाले समय व लागत का समग्र मूल्यांकन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पेयजल, मार्ग, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं आजीविका संवर्धन से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल किया जाय । उन्होंने यह भी कहा कि कार्ययोजनाओं में कार्य के पूर्ण होने की समयावधि और लागत का स्पष्ट उल्लेख किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित