मुरादाबाद, जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती देर रात तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात तीन दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा से अपने गांव दलपतपुर जा रहे थे। इसी दौरान ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक खाई में दूर जा गिरे और तीनों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तरफ़ दलपतपुर निवासी मुकेश (40), ओमकार (25) तथा राकेश (22) के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी, पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीन युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित