मुरादाबाद , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) का दफ्तर खाली कराने गई प्रशासनिक टीम बैरंग लौट गयी।

दरअसल, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 10 अक्टूबर को पुण्यतिथि है।चार दिन की मोहलत देकर प्रशासनिक टीम एक बार फिर बैरंग लौटी। अब 11 अक्टूबर को सपा दफ्तर खाली कराया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी(सपा) दफ्तर को नोटिस के बाद खाली करने की मियाद खत्म होने पर आज़ एसीएम (फर्स्ट) प्रिंस वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर गई थी। चूंकि 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि है। इसके मद्देनजर पार्टी दफ्तर में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व विधायक हाजी रिजवान समेत अन्य समाजवादी पार्टी से जुड़े समर्थक बैठक कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने प्रशासनिक टीम को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 10 अक्टूबर को पुण्यतिथि का हवाला देकर बताया कि वैसे भी मामला अदालत में विचाराधीन है। इसलिए फिलहाल दफ्तर को खाली नहीं कराया जाना उचित नहीं है। इसके बाद चार दिन की मोहलत देकर 11 अक्टूबर को भवन खाली कराने की बात कहकर प्रशासन की टीम वापस लौट गई ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सपा दफ्तर का आवंटन प्रशासन द्वारा 16 सितंबर को निरस्त कर दिया गया था। प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में शासनादेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि किसी भी भवन का आबंटन 15 वर्ष से अधिक समय तक नहीं रह सकता। लिहाज़ा उक्त कार्यालय को आवंटित हुए लगभग तीन दशक अधिक का वक्त बीत चुका है।इसी आधार पर सपा दफ्तर का आबंटन निरस्त किया गया है। बताया गया कि जिस जमीन पर समाजवादी पार्टी सपा का दफ्तर है वह नजूल की भूमि है जो नगर निगम के प्रबंध क्षेत्र में आती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित