मुरादाबाद, सितंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को जंगल में लगाए गए वन विभाग के पिंजरे में आखिरकार एक तेंदुआ फंस गया।
वन विभाग के रेंजर रिजु कंसल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत युसूफपुर नगलिया के जंगल में तेंदुआ पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए थे। सुबह वन विभाग को उस समय सफलता मिली जब बकरी पर हमला करने के दौरान तेंदुआ लोहे के पिंजरे में फंस गया।
उन्होने बताया कि तेंदुए को पिंजरे सहित सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। तेंदुए के पिंजरे में फंसे होने की ख़बर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जंगल में अभी तीन या चार तेंदुए और होने का दावा किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाकी तेंदुओं को पकड़ने को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सिमटते जंगल और वन क्षेत्रों में बढ़ते इंसानी दख़ल से मानव और वन्य जीवों में संघर्ष के चलते वन्य जीव भटक कर अक्सर उत्तराखंड की सीमा से सटे मुरादाबाद जिले में पहुंच जाते हैं। ऐसे में वन विभाग की टीम ने अफवाहों से दूर रहने तथा सतर्कता बरतते हुए बच्चों और पशुओं को खुले में न छोड़ने की ग्रामीणों से अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित