मुरादाबाद , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार देर रात एक पांच मंजिला रेस्टोरेंट में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रुप से झुलस गये।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना कटघर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड़ पर स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार की रात आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल संबंधित थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए रेस्टोरेंट स्वामी प्रदीप श्रीवास्तव समेत सात लोगों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां रेस्टोरेंट मालिक की 56 वर्षीया मां माया श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य छह लोग का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप ने बताया है कि झुलसे लोगों की स्थिति सामान्य है। घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड़ पर प्रेम वंडर लैंड के समीप स्थित एक पांच मंजिला रेस्टोरेंट है। बताया गया है कि रेस्टोरेंट के नज़दीक ही एक शादी समारोह हो रहा था। जहां पटाखे छोड़े जा रहे थे।पटाखों से निकली चिंगारी रेस्टोरेंट की किचन तक पहुंच गई जिससे वहां रखे रसोई गैस सिलेंडर फट गए। देखते ही देखते आग ने बेसमेंट से लेकर तीसरे तल को अपनी चपेट में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित