मुरादाबाद , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लापरवाही से हुए हादसे में ननिहाल आए दो साल के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिरने से डूब कर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ईसखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद इरफान पंजाब प्रांत के सरन शरीफ़ कस्बे में सैलून की दुकान चलाता है। इरफान की बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर में मेहंदी हसन के घर ससुराल है। उसकी पत्नी शहरुल अपने दो बेटों शिफ़ान अली (2) और अहमद रज़ा को लेकर पिछले कुछ दिनों से अपने मायके आई हुई है।
शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे शिफ़ान अली (02) खेलते समय बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया। परिजनों द्वारा मासूम को बुलाया गया तो बाथरूम में जैसे ही नज़र पड़ी तो देखा कि बाल्टी में ऊपर की ओर शिफ़ान (2) की टांगें दिखाई दीं। तुरंत मासूम को बाल्टी से बाहर निकाल कर आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही शिफ़ान को मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित