मुरादाबाद , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) ड्यूटी में लगे (शिक्षक) बीएलओ ने सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्राह्मन निवासी सर्वेश कुमार (40) मुरादाबाद जिले के गांव जाहिदपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।एसआईआर काम के लिए उन्हें बूथ नंबर 406 का बीएलओ बनाया गया था। परिजनों द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया गया है कि शनिवार की रात वह अपने कमरे में जाकर सो गए। रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे शिक्षक का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है।

सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर मौका मुआयना करने के दौरान वहां एक सुसाइड नोट मिला। मृतक के भाई प्रमोद की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मुरादाबाद को संबोधित सुसाइड नोट में लिखा है कि " मुझे पहली बार एसआईआर जैसा काम मिला जिसको लेकर दिन-रात मेहनत के बावजूद भी टारगेट पूरा नहीं कर पाने की वजह से बहुत परेशान रहा, 2-3 घंटे भी नहीं सो पा रहा। मैं जीना तो चाहता हूं पर क्या करुं, बैचेनी, घुटन एवं खुद को बहुत डरा हुआ महसूस करने से मानसिक संतुलन ख़राब हो गया है। समय और होता तो वह काम पूरा कर देता। मेरी मासूम चार बेटियां हैं, बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं। हार गया हूं जिससे आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है।कहने के लिए तो बहुत कुछ बाकी है लेकिन समय कम है। मेरे स्कूल के बच्चों को बहुत प्यार देना। मुझे माफ़ करना।"घटना के बाद पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित