मुरादाबाद , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा औरव उसका साथी दीनू मार गिराये गए। मुठभेड़ के दौरान जैकेट में गोली धंसने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाल बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार बताया कि आज़ देर रात मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के समीप एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मेरठ निवासी आसिफ़ उर्फ टिढ्ढा तथा 50 हज़ार रुपये का इनामी दीनू उर्फ इलियास समेत दो बदमाश मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान गनीमत रही कि बदमाशों की गोली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की जैकेट में धंसी रह गई।
मुरादाबाद के कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी आसिफ उर्फ़ टिड्डा पर मुरादाबाद पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था जबकि मुठभेड़ के दौरान मारे गए उसके साथी मेरठ निवासी दीनू उर्फ इलियास पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक 30 बोर की कार्बाइन, तीन पिस्टल 32 बोर, तथा जिंदा कारतूस तथा एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित