मुरादाबाद , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड के फरार 25-25 हज़ार रुपये के दो इनामी हत्यारोपियों को रविवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया, जिन्हें पैर में गोली लगने से घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर ) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को शाम पांच बजे ज्यारत वाली रोड़, रामेश्वर के समीप कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर (17) की जतिन उर्फ लाला, अक्कू उर्फ अनुकलप शर्मा , रोहित सागर और अविनाश सभी मुरादाबाद निवासी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिसके संबंध में मृतक के पिता घनश्याम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आज तड़के लगभग चार बजे कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर की मढैया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अक्कू उर्फ अनुकलप शर्मा तथा जतिन उर्फ लाला को मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया है। जिनके कब्जे से अवैध दो तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस, 315 बोर, एक बगैर नंबर प्लेट की बाइक तथा दो मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
फरार चार आरोपियों पर 25-25 हज़ार रुपये का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया था। हत्याकांड के बाद चारों आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी।
घटनाक्रम के अनुसार कटघर थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता और दसवीं के छात्र शोभित ठाकुर उर्फ भूरा की हत्या की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया था। हत्या की खबर सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशित लोगों की भीड़ द्वारा आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। इस बीच पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी।
इस घटना के करीब चार महीने पहले मोहल्ले के ही अविनाश से इंस्टाग्राम पर टिप्पणी पर आपसी विवाद हो गया था। तब मोहल्ले के लोगों ने मामला शांत करा दिया था लेकिन अविनाश ने इसे रंजिश मान लिया था। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर सहमे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो बजरंग दल कार्यकर्ता की दिन-दहाड़े हत्या की ख़बर शहर में आग की तरह फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह समेत तमाम अधिकारी, फोरेंसिक टीम और अन्य थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही हमलावरों की पहचान कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था ।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है । पुलिस अधीक्षक नगर में बताया कि हत्याकांड की साज़िश रचने में अभी और नाम सामने आए हैं। शीघ्र ही बाकी बचे बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित