मुरादाबाद , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र में दो माह पूर्व बहन को उठाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी दबंगों ने बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन पार मंडी समिति के समीप प्रीतम नगर निवासी नेकपाल (21) की बुधवार रात लगभग नौ बजे दुस्साहिक तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक के भाई गगन की तहरीर के आधार पर हत्या के नामजद आरोपी अमन और राजा समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित