मुरादाबाद , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मारी। हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि थाना डिलारी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई।दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा डिलारी थाना क्षेत्र के गांव पिपली अमरपुर के पास हुआ। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर डिलारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
एक मृतक व घायलों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित