मुरादाबाद, नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में ट्रक की रोडवेज बस की चपेट में आने से टेम्पो चालक समेत एक परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कटघर थाना क्षेत्र स्थित ज़ीरो प्वाइंट पर अनियंत्रित रोड़वेज बस ने सवारियों से भरे टेम्पो में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयावह थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए तथा सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में टेम्पो चालक माटी उर्फ़ संजू पुत्र मुन्ना सिंह (30), सुमन (30), सीमा (35), आरती (20), अमन (15) तथा अनन्या (12) समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई जबकि करनसिंह , रानी, झलक, अंशू तथा अनुष्का समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की हालत नाज़ुक होने से सभी को गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। हादसे की चपेट में आए चालक समेत उक्त सभी लोग कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी बताये गये हैं। कटघर थाना क्षेत्र स्थित रफतपुर शादी में शामिल होने जाते समय रफतपुर अंडरपास, हाईवे ज़ीरो प्वाइंट मूंढापांडे पहुंचने पर रोड़वेज बस ने अचानक टेम्पो में पीछे से टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू हो सकी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित