मुरादाबाद , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मंडलायुक्त में जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर चेतावनी देते हुए मंडल स्तरीय सात अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई, जबकि नौ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने सख़्त रवैया अपनाया है। उन्होने जहां अग्रिम आदेशों तक मंडल स्तर के सात अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है, वहीं दूसरी ओर नौ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित