मुरादाबाद , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घूसखोरी से परेशान बेरोजगार युवक ने श्रम विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या कर लेने की धमकी देते हुए उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने पीड़ित युवक के आरोपों को नकारते हुए बताया कि जिले की कांठ तहसील क्षेत्र के गांव सहडौली निवासी लोकेश कुमार द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना पंजीयन 18 जनवरी 2020 को कराया था। उसी पंजीयन के सापेक्ष लोकेश के द्वारा अपनी द्वितीय संतान के पैदा होने पर बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तीन अगस्त 2025 के अंतर्गत किए गए आवेदन को आनलाइन प्रस्तुत किया गया।
आवेदन की जांच में तथ्य सही नहीं पाए गए। चूंकि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार ( नियोजन एवं सेवाशर्त विनियमन) 1996 की धारा -12 (1) के अनुसार निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का प्रावधान किया गया है तथा बोर्ड की अधिसूचना एक अक्टूबर 2020 के नियम -4 के अनुसार आवेदन की जांच में निर्माण श्रमिक पात्र नहीं पाए जाने पर पंजीयन को शून्य मानते हुए आवेदन निरस्त कर दिया गया।
उन्होने बताया कि पुलिस तथा उच्चाधिकारियों द्वारा आवेदन की पुनः जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए लोकेश बिल्डिंग से उतरने पर राजी हो गया है। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को कचहरी से सटे जिला पंचायत कार्यालय के समीप श्रम विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंचकर बेरोजगार पीड़ित युवक ने अधिकारियों पर मनमानी करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देते हुए अधिकारियों पर फाइल पास करने के बदले मोटी रकम की मांग करने का आरोप लगाया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। और युवक को समझा-बुझाकर बार-बार नीचे उतारने की अपील की गई थी। इस दौरान आसपास काफ़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित