मुरादाबाद , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एटीएम लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख की नकदी के अलावा गोली बारुद बरामद किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्रांतर्गत लोकोशेड पुल के समीप,दिल्ली रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा के समीप 24/25 नवंबर रात्रि में ब्रीजा कार सवार बुर्का धारी, पीली पट्टी लगाए नकाबपोश बदमाश नोटों से भरे एटीएम को ही जड़ से उखाड़ ले गए थे। एटीएम से 6.80 लाख रुपये की रकम लूटने के बाद मशीन को लगभग 42 किलोमीटर दूर जनपद अमरोहा के डिडौली-रजबपुर के इलाके में फेंक कर फरार हो गए थे।
संबंधित बैंक प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।इसी दौरान बीती रात पुलिस को जानकारी मिली कि एटीएम लुटेरा गैंग मुरादाबाद में फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इर्द-गिर्द घूम रहा है। चैकिंग अभियान के तहत मंगलवार सुबह कांठ रोड़ से इस्लाम नगर को जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी, पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया तो कार नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर मुड़ गई। पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी किए जाने पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से कार सवार तंजीम, मतीन निवासी जामा मस्जिद मुगलपुरा मुरादाबाद घायल हो गए । पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी अन्य तीन जुब़ेर, हसनैन निवासी पलवल (हरियाणा) और सेवानिवृत्त फ़ौजी नरेश निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल तंजीम और मतीन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से तीन लाख आठ हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त एक ब्रिजा कार, फर्ज़ी नंबर प्लेट, अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस तथा एटीएम उखाड़ने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।इस संबंध अग्रिम विधिक कार्रवाई के साथ बदमाशों से पूछताछ जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित