मुरादाबाद, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में आग की लपटों से घिरा युवक को सड़क पर दौड़ते देख सनसनी फैल गयी। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना मझोला क्षेत्र अंतर्गत नया मुरादाबाद सेक्टर 13- एफ निवासी रितिक नामक युवक के जल जाने की सूचना आज़ दोपहर लगभग डेढ़ बजे मिली थी। तुरंत मझोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित युवक को अस्पताल ले जाया गया। रितिक के पिता की ओर ले एक तहरीर दी गई है जिसमें बताया गया है कि रितिक किराए के जिस कमरे में रहता है उसके साथ पति-पत्नी भी रहते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित