बरेली , दिसंबर 04 -- मुरादाबाद मंडल के चार जिलों मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल को कुल 26.11 करोड़ रुपये की पर्यटन परियोजनाओं की सौगात दी गई है।
दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। परियोजनाओं का उद्देश्य धार्मिक स्थलों का समग्र विकास, श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक रविंद्र कुमार के अनुसार, इन परियोजनाओं से हस्तशिल्प, होटल उद्योग, परिवहन और स्थानीय बाजारों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। योगी सरकार आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करते हुए पर्यटन को नए आयाम देने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि अमरोहा जिले में प्राचीन शिव एवं वासुदेव मंदिरों का सौंदर्यीकरण, यात्री हाल, मल्टीपरपज सेंटर, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को विकसित किया गया है। 4 परियोजनाओं पर 4.62 करोड़ खर्च हुए, जबकि 1.39 करोड़ की 2 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। आगे 3.17 करोड़ की 4 नई परियोजनाओं का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में कामेश्वर महादेव, पौड़ाखेड़ा मंदिर, रतुपुरा शिव मंदिर और हनुमान समाधि आश्रम का कायाकल्प किया गया है। आने वाले समय में 3.33 करोड़ की 3 नई परियोजनाओं से कुंदरकी महादेव, द्वारिकाधीश और विश्नोई मंदिरों का विस्तृत विकास किया जाएगा।
इसी तरह रामपुर के नवाबगंज, मदारपुर और रूपापुर के प्राचीन शिव मंदिरों के विकास पर 3.31 करोड़ खर्च किए गए। यहां 98 लाख की नई परियोजना का शिलान्यास भी किया गया है। इसके अलावा 4.56 करोड़ की नई योजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जबकि सम्भल में कल्कि मंदिर परिसर, हरिबाबा धाम और कैलादेवी मंदिर के समग्र विकास कार्य पूरे किए गए। मंडल में सबसे बड़ी सौगात सम्भल को मिली, जहां 6.05 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं कुरुक्षेत्र तीर्थ, नैमिषारण्य व मनोकामना तीर्थ का शिलान्यास किया गया। इससे पहले भी जिले में सूर्यकुंड और चंद्रेश्वर महादेव सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर 4.11 करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित