नवी मुम्बई , जनवरी 10 -- कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 74) और नेट साइवर ब्रंट (70) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुम्बई इंडियंस महिला टीम ने शनिवार विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां दिल्ली कैपिल्टस महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एमेलिया केर का विकेट गंवा दिया। मुम्बई का दूसर विकेट जी कमालिनी (16) के रूप में गिरा। 15वें ओवर में श्री चारणी ने नेट साइवर ब्रंट को आउट कर मुम्बई को तीसरा झटका दिया। नेट साइवर ब्रंट ने 46 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 70 रन बनाये। निकोला कैरी (21) रन बनाकर आउट हुई। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित