मुंबई , अक्टूबर 13 -- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की पुलिस ने कांदिवली उपनगर के समता नगर इलाके में एक आलीशान हाउसिंग सोसाइटी के सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सचिव ने एक सदस्य और उसकी पत्नी को अश्लील टिप्पणी कर एक ईमेल भेजा था। आरोपी विनोद वर्मा पिछले तीन वर्षों से सोसाइटी का सचिव है और उस पर 16 सदस्यों वाली समिति को अश्लील टिप्पणी वाले ईमेल भेजने का आरोप है।
विवरण के मुताबिक 10 अक्टूबर को विनोद वर्मा ने सोसाइटी की आधिकारिक ईमेल आईडी से समिति के एक सदस्य की पत्नी के बारे में अश्लील और घोर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सभी 16 सदस्यों को मेल भेजा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित