काबुल , जनवरी 10 -- तालिबान ने मुफ्ती नूर अहमद नूर को नयी दिल्ली स्थित अफगान दूतावास का कार्यवाहक राजदूत नियुक्त किया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, श्री नूर पहले विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के विभाग के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।
भारत पिछले साल अक्टूबर में तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के दौरान इस राजनयिक को स्वीकार करने पर सहमत हुआ था। श्री नूर इस यात्रा के दौरान श्री मुत्तकी के साथ आये थे।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में तालिबान के विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान अफगान दूतावास के लिए तालिबान राजनयिकों को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित