टिहरी , जनवरी 01 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को मुनि की रेती क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्णानंद पार्किंग के बाहर लीक हो रही पानी की टंकी का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उसे शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके बाद जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने मुनि की रेती में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी मिली कि रैन बसेरा में एक बीमार व्यक्ति ठहरा हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी के माध्यम से तुरंत डॉक्टर की व्यवस्था कराकर उस व्यक्ति के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित