टिहरी, दिसंबर 26 -- उत्तराखंड में टिहरी जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आपरेशन लगाम के तहत मुनि की रेती पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने आठ व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाशगेट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे कुल आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने से न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आम नागरिकों की शांति भी भंग होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आपरेशन लगाम के तहत लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कानून का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध या अनुशासनहीन गतिविधियों से दूरी बनाए रखें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित