टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 12 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती पुलिस ने तस्करी कर ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 35 पेटी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री द्वारा संचालित "ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान" के अंतर्गत पुलिस टीम ने कल देर रात शिवपुरी क्षेत्र में हैंवल नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक बिना चालक खड़े वाहन से अवैध शराब बरामद की। तलाशी में वाहन से कुल 35 पेटी शराब मिली, जिसमें रॉयल स्टैग व्हिस्की, ब्लू स्टार्क व्हिस्की और किंगफिशर बीयर ब्रांड शामिल थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 3.16 लाख रुपये आंकी गई है। वाहन मालिक इजहार अली निवासी गायत्री विहार, सराय हरिद्वार बताया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मामले में थाना मुनि की रेती में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित