मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल) , नवंबर 28 -- उत्तराखंड में मुनिकीरेती क्षेत्र के नाव घाट पर शुक्रवार को जल पुलिस ने गंगा के तेज बहाव में बहने से एक बच्ची एवं उसके चाचा को बचा लिया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बदायूं, उत्तर प्रदेश से गंगा स्नान के लिए आए पाँच सदस्यों के दल में से एक 10 वर्षीय बच्ची गंगा के तेज बहाव में बहने लगी। बच्ची को बचाने के प्रयास में उसका चाचा भी नदी में कूद गया।

घाट पर शोर सुनते ही जल पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों को सकुशल बचाकर बाहर निकाला। बचाए गए दोनों लोगों ने जल पुलिस एवं राहत दल का आभार व्यक्त किया।

बचाए गए लोगों की पहचान अवनी (10) तथा अरुण कुमार (38) निवासी कारोलिया गांव, पोस्ट लखनपुर, बदायूं (उ.प्र.) के रूप में हुई है।

बचाच कार्य में जल पुलिस टीम, आपदा राहत दल तथा बोट परिचालक राजेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित