टिहरी , जनवरी 24 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत मुनिकीरेती थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1.5 लाख रुपये मूल्य की 843 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद पुलिस टीम वाहनों की सघन जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बस से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चरस, एक मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान साधु उर्फ सुनील, निवासी पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पानीपत निवासी श्याम लाल के कहने पर उत्तरकाशी निवासी महेश से चरस लेकर आया था, जिसे पानीपत में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने मामले में सामने आए दोनों नामों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे टिहरी जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित