बुलंदशहर , दिसंबर 03 -- त्त्र प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर पुलिस एवं स्वाट टीम देहात की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बीती रात्रि ढाँकर मोड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास में वांछित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक अन्य साथी भी दबोच लिया गया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस तथा बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है।

क्षेत्राधिकारी खुर्जा शोभित कुमार के अनुसार 02/03 दिसंबर की रात्रि पुलिस टीमें संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान चोला रोड की ओर से बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे न केवल नहीं रुके बल्कि फायरिंग करते हुए पीला बम्बा कच्ची पटरी की ओर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। अपने को घिरता देख बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर गोली चलाई, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए और तीसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार उक्त बदमाश 2 दिसंबर को कबाड़ी बाजार चौराहा स्थित एक व्यक्ति अर्जुन को गोली मारकर घायल करने की वारदात में वांछित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित