बीजापुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है।

मृत नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के एसीएम आयतु पोड़ियाम (35) के रूप में हुई है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। दिनांक 02 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही।

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक बीजीएल लांचर, एक सिंगल शॉट बंदूक, वॉकी-टॉकी, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और माओवादी वर्दी सहित नक्सल संबंधी अन्य सामग्री बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित