सुकमा , नवम्बर 16 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित तुमालपाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। मौके से पुलिस को थ्री नॉट थ्री रायफल, बीजीएल लांचर और भारी मात्रा में गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री भी मिली है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कि यह मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरु हुयी थी और रविवार सुबह सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया, "मुठभेड़ स्थल से अब तक माओवादी कैडरों के तीन शव बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में अभी भी सुरक्षा बलों की तलाशी जारी है।"मारे गए माओवादियों की पहचान माड़वी देवा, पोड़ियम गंगी और सोड़ी गंगी के रूप में हुई है। माड़वी देवा जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट और कोंटा एरिया कमेटी सदस्य था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पोड़ियम गंगी कोंटा एरिया कमेटी की कमांडर थी, जबकि सोड़ी गंगी किस्टाराम एरिया कमेटी की सदस्य थी। दोनों महिला माओवादियों पर भी पांच - पांच लाख रुपये का इनाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित