मुजफ्फरपुर , दिसंबर 23 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव के वार्ड नंबर- 6 में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है।
मृतका की पहचान सुरजी देवी (52) के रूप में हुई है। आरोप है कि पति कपिलेश्वर प्रसाद ने विवाद के दौरान पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को घटना की जानकारी दी और फरार होने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और एफएसएल टीम से वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है।
एसडीपीओ वेस्ट- 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित