मुजफ्फरपुर , जनवरी 03 -- मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो(वीआईबी) ने शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने आज यह कार्रवाई उनके चर्च रोड स्थित निजी आवास पर की। निगरानी टीम ने उन्हें 19 हजार रुपये रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पूरे कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार सुधीर कुमार पर संविदा कर्मी संतोष कुमार से सेवा विस्तार एवं पुनः योगदान के एवज में कुल 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है। संतोष कुमार ने बताया कि अधिकारी की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था और काम नहीं करने की धमकी दी जा रही थी। मजबूरी में उसने रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख 81 हजार रुपये उन्हें 5 दिसंबर 2025 को दे दी थी।

पीड़ित संतोष के अनुसार इतनी रकम मिलने के बावजूद डीएओ सुधीर कुमार संतुष्ट नहीं हुए और शेष 19 हजार रुपये की मांग के लिए दबाव बनाते रहे। परेशान होकर संतोष कुमार ने 11 दिसंबर 2025 को पटना स्थित निगरानी विभाग में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। तय योजना के अनुसार शनिवार को जब संतोष कुमार रिश्वत की बची हुई राशि लेकर सुधीर कुमार के निजी आवास पहुंचे, तभी पहले से तैनात निगरानी टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी अधिकारी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अधिकारी के आवास की तलाशी भी ली जा रही है, ताकि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में कई बिंदुओं पर संदेह जताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित