मुजफ्फरपुर , नवंबर 18 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 1016 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि 17 नवंबर को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि दो तस्कर हेरोइन लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से अहियापुर के बैरिया बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम ने बैरिया बस स्टैंड के समीप घेराबंदी की और एक महिला समेत दो तस्करों को धर दबोचा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित