मुजफ्फरपुर , दिसंबर 15 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी तीन नाबालिग पुत्रियों के साथ गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि नवलपुर मिश्रौलिया गांव निवासी अमरनाथ राम (40) ने रविवार की देर रात अपनी तीन नाबालिग पुत्रियों राधा कुमारी (11), राधिका (09) और शिवानी (07) के साथ गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली।
सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ राम का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। अमरनाथ की पत्नी का इस वर्ष बीमारी से निधन हो गया था। अमरनाथ के दो नाबालिग पुत्र शिवम कुमार और चंदन सुरक्षित हैं।घटना की सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच)भेज दिया गया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल ) की टीम को जांच के लिये बुलाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित