पटना , दिसंबर 19 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये एक अंचल लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लिपिक की पहचान श्याम चंद्र किशोर के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिपिक श्याम चंद्र किशोर ने लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट (एलपीसी) बनाने के बदले एक आवेदक से आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की मांग से परेशान पीड़ित ने इसकी शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग से की, जिसके बाद विभाग ने मामले की जांच कर आरोपी को पकड़ने के लिये विशेष टीम का गठन किया।

योजना के तहत शुक्रवार को जैसे ही पीड़ित ने अंचल कार्यालय में लिपिक को रिश्वत की तय राशि दी, निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।

फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम आरोपी लिपिक से सर्किट हाउस में गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुये उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित