मुजफ्फरपुर , नवंबर 15 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आग से झुलसकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोतीपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 13 नेता रोड में आज सुबह करीब साढ़े चार बजे जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के घर में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की की टीम ने आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए पहले मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान ललन कुमार (35) उसकी मां मां सुशीला देवी,पत्नी पूजा कुमारी(30), पुत्री सृष्टि कुमारी(07) और गोली कुमारी(02) के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित