मुजफ्फरनगर , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रामराज क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि पानीपत - खटीमा राजमार्ग पर मोंटी रिसोर्ट के पास सुबह सवेरे गंग नहर के पुल पर बिजनौर जा रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक व आगे बैठी महिला की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे चालक के भाई व परिवार की ही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होने बताया कि हादसे में कार चालक लक्ष्य और उसकी चचेरी बहन प्रियंका की मृत्यु हो गयी जबकि लक्ष्य का भाई मयंक और उसकी पत्नी रिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित