चंदौली , अगस्त 17 -- उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय में मुख्य अग्निशमन कार्यालय का मुंशी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घूस लेने की शिकायत पर शुक्रवार को वाराणसी स्थित सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने छापेमारी कर अग्निशमन के एक मुंशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, अग्निशमन अधिकारी के कार्यालय में अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अग्नि शमन सुरक्षा एवं एनओसी जारी करने के नाम पर भारी रिश्वत ली जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने मुगलसराय स्थित अग्नि शमन अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने कार्यालय में तैनात मुंशी एवं फायर ब्रिगेड के कॉन्स्टेबल राजकमल को आवेदनकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

वहां तैनात एक सिपाही ने विरोध करना शुरु कर दिया जिसका फायदा उठाकर गिरफ्तार मुंशी भागने की कोशिश की लेकिन विजिलेंस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। टीम आरोपी को अपने साथ वाराणसी लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित