चम्पावत , दिसम्बर 01 -- उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को चंपावत जिले की उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को पदक एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रिंस खोलिया (कांस्य), दीपांशु जोशी ( सिल्वर), अक्षत बोहरा (कांस्य), अंशिका धामी (नॉर्थ इंडिया स्वर्ण पदक) और हर्षित थापा (जूनियर नेशनल कांस्य पदक) शामिल हैं।
इसके साथ ही अर्जुन सिंह एवं तुषार भट्ट का नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होने और प्रशिक्षक ललित कुंवर और विजय रावत को भी सम्मानित किया।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मुख्य सचिव ने बूम फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित