लखनऊ , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने सचिवालय में गणतंत्र दिवस-2026 के आयोजन की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता, गरिमा और राष्ट्रगौरव के अनुरूप आयोजित किया जाए।
मुख्य सचिव ने अति विशिष्ट अतिथियों एवं महानुभावों के लिए सचिवालय परिसर के भीतर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विधान भवन के समक्ष स्थित मुख्य भवन तथा लोक भवन के बाह्य भाग की समयबद्ध रंगाई-पुताई और व्यापक सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधान भवन एवं लोक भवन के सम्मुख स्थापित स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, स्वर्गीय गोविंद वल्लभ पंत तथा स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित सभी प्रतिमाओं की समुचित सफाई कराने पर भी जोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित