पटना , नवंबर 24 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना के भू-अर्जन कार्य को 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

श्री अमृत की अध्यक्षता में आज उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह परियोजना 1367.61 करोड़ की लागत से झारखंड और बिहार के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर-राज्यीय सिंचाई और जल संसाधन परियोजना है, जो मुख्य रूप से बिहार के गया जी और औरंगाबाद जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्य सचिव श्री अमृत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय-समय पर इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने परियोजना से संबंधित भू-अर्जन के कार्य को 15 दिसंबर 2025 से पहले हर हाल में समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिया कि भू-अर्जन के लिए भुगतान करने में आ रही दिक्कतों का तुरंत निष्पादन करें जिससे कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर का संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है और पोल शिफ्टिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने भू-अर्जन की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद ज़िले में 41.251 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 27.080 हेक्टेयर ज़मीन प्राप्त कर ली गई है तथा गया जी ज़िला में 96.749 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 5.350 हेक्टेयर ज़मीन प्राप्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित