शिवपुरी , दिसंबर 05 -- मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शिवपुरी जिले के पोहरी अनुमंडल के ग्राम अहेड़ा में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सड़क से गांव तक पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र कराने तथा गांव में जल्द बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही दो रोजगार सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई के भी आदेश दिए गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ग्राम अहेड़ा पहुंचे थे, जहां से वे कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए। इसी दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन भी उनके साथ थे। शाम को मुख्यमंत्री के लौटने के बाद मुख्य सचिव ने गांव में चौपाल आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं।
मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को बताया कि गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी इस संबंध में तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य सड़क से गांव तक लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने ग्राम वन समिति को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने पर जोर दिया, क्योंकि गांव कूनो नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर रोजगार सहायक अखैयासिंह यादव और क्षमा शर्मा के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए। चौपाल के बाद देर शाम मुख्य सचिव अनुराग जैन गांव से होकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित