नैनीताल , दिसंबर 01 -- उत्तराखंड के चंपावत जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यसचिव आनंदबर्द्धन ने सोमवार को टनकपुर में विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।
श्री आनंदबर्द्धन ने टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन के संदर्भ में चम्पावत और लोहाघाट के साथ-साथ अल्मोड़ा को जोड़ने के लिए विस्तृत संरेखण (एलाइनमेंट) तैयार करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने स्थित राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शारदा गलियारे, अंतर्देशीय बंदरगाह प्राधिकरण, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, बाढ़ प्रबंधन कार्य, टनकपुर/बनबसा पेयजल योजना, टनकपुर अंतरराज्यीय बस अड्डा तथा ब्रिडकुल द्वारा बनाए जा रहे पुलों तथा आधारभूत परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने शारदा रिवर फ्रंट एवं निकटवर्ती परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र को और सुदृढ़ बनाने, पूर्णागिरि रोप-वे को शारदा कॉरिडोर के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में पूरा करने तथा रोपवे निर्माण कंपनी को प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन के संदर्भ में चम्पावत और लोहाघाट के साथ-साथ ही अल्मोड़ा को जोड़ने के लिए विस्तृत एलाइनमेंट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को पारंपरिक तरीकों से हटकर कम लागत में प्रभावी सुरक्षा माडल अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही 5 करोड़ से कम लागत वाले कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से अनुमोदित करवाकर त्वरित गति से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने डिप्टेश्वर और कुर्मू झील परियोजनाओं की प्रगति के साथ साथ टनकपुर और बनबसा की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की।
इससे पहले हेलीपैड पर पहुंचने पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा उनका स्वागत किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित