नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- युवा कांग्रेस ने देशभर में दलितों और वंचित वर्ग के लोगों के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश पर न्यायालय में हुआ हमला इसी प्रवृत्ति का परिणाम बताया और इसके खिलाफ बुधवार को यहां 'आई लव अम्बेडकर'मार्च निकाला।

युवा कांग्रेस प्रवक्ता वरुण पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने 'आई लव अम्बेडकर' मार्च की शुरुआत यहां मौजपुर चौक, बाबरपुर जिले से की और मार्च का समापन इटा चौक पर हुआ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान श्री चिब ने प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत बाबा साहब आंबेडकर के संविधान से चलेगा, ना कि भाजपा और आरएसएस के नफरती सोच से नहीं चलेगा और वे हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

श्री चिब ने कहा कि जब से भाजपा जब से केंद्र में सत्ता में आई है, तब से एक नहीं बार बार संविधान और इंसानियत पर हमले हो रहे हैं लेकिन अब इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर संविधान की रक्षा के लिए काम किया जाएगा।

युवा कांग्रेस नेता ने कहा , "आरएसएस ने नफरत के जो बीज पिछले सौ वर्षों में बोए थे, उन्हें पानी देकर पौधे बनाने का काम भाजपा कर रही है। यह नफ़रत का बीज देश को बाँटने का और देश को काटने का काम कर रहा है। देश के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर हमला और रायबरेली में दलित युवक की निर्मम हत्या ये दोनों हमारे संविधान और मानवता दोनों पर कलंक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित