नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले के पीछे गहरी साजिश की आशंका है। उन्होंने आरोपी वकील राकेश किशोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने और एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री सिंह ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले के विरोध में उनकी पार्टी 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि यह हमला मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की गहरी साज़िश का हिस्सा है। मुख्य न्यायाधीश की मां ने आरएसएस के कार्यक्रम में जाने से इन्कार किया तो भाजपा और आरएसएस की गहरी साजिश से उन पर हमला हुआ।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश को गाली व मारने की धमकी देने वाले और गले में हांडी बांधकर अपमानजनक वीडियो बनाने वाले भाजपा के नफरती फ़ौज का हिस्सा हैं इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। मुख्य न्यायाधीश पर हमला संविधान की आत्मा पर हमला है।

उन्होंने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश हुई और पूरी भाजपा सरकार खामोश है। कई घंटों बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके औपचारिकता पूरी कर दी लेकिन जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह कृत्य करने वाला वकील राकेश किशोर खुलेआम मीडिया में कह रहा है कि उसे कोई अफसोस नहीं है। यह सिर्फ मुख्य न्यायाधीश पर हमला नहीं, बल्कि बाबा साहब के संविधान और भारत की आत्मा का अपमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित