कौशांबी , नवंबर 1 -- देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने शनिवार को आलमचंद गांव स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज के संस्थापक स्वर्गीय देवेंद्रनाथ की स्मृति में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। उनके साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश अरुण भंसाली भी शामिल हुए।

कॉलेज के प्रबंधक वत्सल नाथ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीजेआई बीआर गवई ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

श्री गवई ने विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश विक्रमनाथ के साथ अपने पारिवारिक रिश्तों का जिक्र किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि वह विद्यालय में आने वाले अतिथियों से प्रेरणा लेकर उनके जैसा होने का प्रयास करें। क्योंकि परिश्रम से कोई कार्य मुश्किल नहीं होता। कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव विद्यालय के अलावा प्रधानाचार्य जितेंद्र नाथ समेत अनेक प्रशासनिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित