भोपाल , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसआईआर के विरोध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें व्यापम चौराहे पर बैरिकेटिंग कर रोक दिया। इसके चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की व नोकझोंक की स्थिति बन गई।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जुलूस निकाला गया था। बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जब बैरिकेट पार कर आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की तेज बौछार छोड़कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया, हालांकि किसी के चोटिल होने की जानकारी नहीं मिली है।
वही स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बस बुलवाकर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कुछ कार्यकर्ता जबरन बस पर चढ़ गए, जिससे बस एक तरफ झुक गई। पलटने की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर चोट पहुँचा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित